देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जिला प्रशासन एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों का यह आपसी सामंजस्य ही था कि सूरत से चली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन सायं करीब 7:50 पर देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और यात्रियों को सकुशल पहुंचने पर रेल प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनका स्वागत सत्कार किया गया तथा लंच पैकेट एवं पानी एवं बिस्किट से भरे थैलों को देते हुए यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों में बिठाकर रवाना करना शुरू कर दिया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि सूरत से चलकर यह विशेष श्रमिक ट्रेन करीब 12 सौ यात्रियों को लेकर देवरिया रेलवे स्टेशन आई है ।
इन सभी लोगों का प्राथमिक तौर पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और मैं स्वस्थ पाए जाने पर गोरखपुर, बहराइच, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज आदि विभिन्न जिलों में रोडवेज की बसों से रवाना किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर तरह से प्रतिबद्ध है।