अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोविड 19 महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन की धज्जियां शनिवार को सरयू तट पर उस समय उड़ी जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु ग्रहण के बाद वहां स्नान व दान करने पहुंच गए। पुलिस प्रशासन इतनी भीड़ के उमड़ने पर उन्हें रोकने में लाचार दिखा। लोग बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिग का पालन बिना किए स्नान व अनुष्ठान करते रहे। प्रशासन ने सरयू स्नान में एक साथ पांच-पांच लोगों के स्नान के लिए ही अनुमति दे रखी है। साथ ही मंदिरों में भी सोशल डिस्टेंस व मास्क की अनिवार्यता के आदेश जारी किए थे।
अब प्रशासन के हाथ पांव कांवड़ यात्रा को रोकने के लेकर फूल रहे हैं। शनिवार को उमड़ी भीड़ ने प्रशासन को अलर्ट सिग्नल दे दिया है। अब पुलिस प्रशासन सावन की कांवड़ यात्रा न करके भगवान शिव की आराधना घर पर ही करने की अपील धर्मगुरूओं से जारी करवा रहा है। शनिवार को अयोध्या के धर्म गुरुओं ने रामनवमी की तरह अब भगवान शिव की पूंजा अर्चना अपने घरों में करने की अपील की है। आमजन को कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए भी सचेत किया है।