वाराणसी। वाराणसी में रविवार को सूर्यग्रहण के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों के कपाट बंद हैं। 7 किमी लंबे घाटों पर भी श्रद्धालुओं के जाने की मनाही है। घाट पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इधर, जिले में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात आई रिपोर्ट में चार नए संक्रमित मिले। वहीं, एक शख्स की मौत हो गई। यहां अब तक 318 संक्रमित मिल चुके हैं। राहत की बात है कि 226 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अब तक 12 लोगों की जान गई है।
आज योग दिवस है। सुबह लोगों ने घरों में रहकर योगाभ्यास किया है। डीएबी पीजी काॅलेज के मैदान में बीएस एकेडमी के तत्वावधान में विश्व योग दिवस पर लोगों ने योग किया। जिसमें पंकज यादव ने योग के जरिए सबको निरोग रहने और कोरोना से डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, आज सूर्य ग्रहण है। मान्यता है कि, सूर्य ग्रहण के बाद गंगा नदी में स्नान करने से पुण्य मिलता है। लेकिन, इस बार घाटों पर सन्नाटा पसरा है। अस्सी घाट, दशाश्मेध घाट, तुलसी घाट, दरभंगा घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, मानमंदिर घाट, भदैनी, राजघाट समेत तमाम घाटों पर पुलिस का पहरा है। किसी को भी घाट पर जाने की अनुमति नहीं है।