बस्ती, विभिन्न मामलों पर एक सप्ताह मे कार्यवाही न करने तथा 03 दिन में अनटाइड फण्ड का कार्य योजना न देने पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कार्यवाही का चेतावनी दिया है। विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्य संस्कृति बदलने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों को पर्याप्त समय दिया जा चुका है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि हलुआपार पीएचसी मामलें में अभी तक कोई कार्यवही नही की गयी है। निष्क्रिय आशाओं का स्पष्टीकरण की नोटिस जारी नही की गयी है। ब्लैक स्पाट वाले स्थल की एआरटीओ से सूची भी नही प्राप्त की गयी है ताकि तत्काल चिकित्सीय सहायता के लिए एंबुलेन्स लगायी जा सके। शासन से आये पत्रों पर पत्रावली पर कोई जवाब नही भेजा गया है। अन्टाइड फण्ड को व्यय की स्थिति की कोई जानकारी बैठक में उपस्थित अपर सीएमओं नही दे सके।
उन्होने कहा कि जाॅच में पाया गया है कि कई उप केन्द्र टूटे-फूटे है। उसके मरम्मत का कार्य नही किया गया है। हलुआपार में तीन माह से किसी मरीज को दवा नही दी गयी है। प्रसव के दौरान हुई डेथ की सोशल रिपोर्ट नही दी गयी। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर अंसतोष व्यक्त किया तथा कार्यवाही की चेतावनी दिया है।
कन्या सुमंगला योजना में आनलाइन फार्म भरवाने का जिलाधिकारी ने बीएसए, डीआईओएस, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि इसका पोर्टल खुल गया है। सभी आशा और एएनएम को सक्रिय करें। उन्होने कहा कि आगामी 11 अक्टॅॅूबर को मा0 मुख्यमंत्री जी इस योजना का शुभारम्भ करेंगे। सभी अधिकारी इस योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों का फार्म भरवाये।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा में जिलाधिकारी ने गाॅवों में साफ-सफाई, इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प के पानी की जाॅच, सुअर नियंत्रण, शौचालय निर्माण, चिकित्सा की रिपोर्ट तलब किया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी तिवारी ने बताया कि 66 गाॅव मे 106 सुअर पालको को जागरूक किया गया है।
खुले में शौचयुक्त की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया है कि बेस लाइन सर्वे तथा एलओवी की जीयो टैगिंग करा दें। निर्मित शौचालय की जीयो टैगिंग तथा फोटो शतप्रतिशत 15 दिन में कराये। धन की मांग हेतु शासन को पत्र भेजवाये।
बैठक का संचालन अर्थ एंव संख्या अधिकारी जीएल गुप्ता ने किया, इसमें सीडीओं अरविन्द पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसेन, अरूण कुमार, ब्रम्हचारी दूबे, आरएन सोनकर, अखिलेश त्रिपाठी, धर्मदेव तिवारी, एसके सिंह, रंजीत निराला एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।