प्रतापगढ। लाकडाउन के बीच प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को भू माफिया के दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान दोनों पक्षों से 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को प्रयागराज रेफर रख कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स मुस्तैद है। एसपी अभिषेक सिंह ने लापरवाही के आरोप में सिविल लाइन चौकी इंचार्ज शेखर यादव को निलंबित कर दिया है साथ ही सभी आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी राम पांडे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। सर्वेश तिवारी व आनंद तिवारी सर्वेश के काम में हिस्सेदार थे। शुक्रवार की सुबह ये सभी हिस्सेदार मारुत नगर में थे, तभी इनके बीच पैसों के लेन देन को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट मारपीट करने लगे इसी बीच दोनों गुटों ने पिस्टल निकाल कर एक दूसरे पर फायर करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ताबडतोड गोलियां चलाई जिसमें राम पांडेय की मौत हो गई।
फायरिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन राम पांडे की मौत हो गई। उसके सीने में गोली लगी थी। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।