नई दिल्ली। तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह वैकेंसी 13,00 एकाउंटेंट पदों के लिए निकाली गई है। यह भर्तियां तमिलनाडु इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के लिए निकाली गई है।
TNEB TANGEDCO Recruitment 2020: जरूरी तारीख
- इन पदों पर निकाली गई वैकेंसी का नोटिफिकेशन 8 जनवरी 2020 को जारी किया गया था।
- इसके अलावा इसके लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फार्म 10 जनवरी 2020 को शुरू हो जाएगा।
- इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
फीस भरने की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2020 है।
- इसके लिए फिलहाल परीक्षा तारीख का एलान नहीं हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि जून और जुलाई 2020 तक परीक्षा हो सकती है।
- उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट TANGEDCO पर विजिट कर सकते हैं।
TNEB TANGEDCO Recruitment 2020: एप्लीकेशन फीस
- ओसी, बीसीओ,बीकोम, एबीसी/डीसी उम्मीदवार को इसके लिए 1000 रूपये की फीस भरनी होगी।
- एससी, एसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5,00 रूपये की फीस भरनी होगी।
- यह सभी फीस इलेक्ट्रॉनिक मोड में जीएसटी के साथ भरी जाएगी।
IBPS Clerk Score Card 2019
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने IBPS Clerk Prelims परीक्षा का स्कोर कार्ड भी आज यानी जारी कर दिया है। स्कोर कार्ड 08 जनवरी, 2020 को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट
इससे पहले पहले प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 02 जनवरी, 2020 को जारी किया गया था। IBPS Clerk Prelims 2019 परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर और 08 दिसंबर, 2019 को किया गया था। यह परीक्षा देशभर में विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। इसके अलावा IBPS Clerk Mains 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है।