नई दिल्ली। इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इसी बीच 1 जून से शुरू हुए लाॅकडाउन-5.0 में लगभग सभी तरह की गतिबिविधियों को हरी झण्डी दे दी है। अब महामारी से निपटने की मुख्य जिम्मेदारी राज्यों को मिल गयी है। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए राज्य के सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर खोल दिए हैं। लेकिन इन सैलून व ब्यूटी पार्लरों के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए गए है। सरकार ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि सैलून में आने वाले ग्राहकों को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा। बाल कटवाने या सेविंग कराने से पहलेे ग्राहक को आधार कार्ड दिखाना होगा।
सैलून चलाने वाला अपने ग्राहक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी रिकार्ड में रखेगा। सैलून मालिकों को फिलहाल आधे कर्मचारियों के साथ ही दुकान खोलने की इजाजत दी गयी है। सैलून पर काम करने वालों सभी कर्मचारी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी आवश्यक उपकरणों से लैस होंगे। साथ ही ग्राहकों को भी डिस्पोजेबल एप्रेन और जूता कवर उपलब्ध कराना होगा। सैलून में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ को ही आने की इजाजत होगी। सैलून में ऐसी नहीं चलेगा। सभी को मास्क लगाकर बैठना होगा। सभी ग्राहकों को हाथों की स्वच्छता का भी ख्याल रखना होगा।
तमिलनाडु देश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
बता दें कि तमिलनाडु देश का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य बन गया है। राज्य में अब तक महामारी से 184 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 23 हजार के पार पहुंच चुकी है। बीते सोमवार को राज्य में 1000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।