देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार का दौर चरम पर है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इस अभियान के दौरान उन्होंने केरल के पलक्कड़ में पहली रैली को संबोधित किया। यहां, भाजपा के उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के धारापुरम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी भी उनके साथ मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में तमिलनाडु नई विधानसभा के चयन के लिए मतदान करेगा। एनडीए परिवार राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए आपसे आशीर्वाद मांगता है। हम बहुमुखी विकास का एजेंडा लेकर आपसे वोट मांग रहे हैं जो एमजीआर और अम्मा जयललिता के आदर्शों पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि एक ओर एनडीए का विकास आधारित एजेंडा है तो दूसरी ओर कांग्रेस और डीएमके अपना काम बनाने का एजेंडा लेकर चल रही हैं।
‘महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस-डीएमके की संस्कृति’
मोदी ने कहा, मैं उस जमीन पर हूं जहां के बेटे और बेटियों ने अपने आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया और अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़े। यहां से मैं कांग्रेस और डीएमको को बताना चाहता हूं कि अपने पार्टी नेताओं को नियंत्रण में रखें। प्रधानमंत्री ने डीएमके और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करना दोनों दलों की संस्कृति है। कुछ दिन पहले डीएमके के एमएलए प्रत्याशी डिंडिगुल लियोनी ने महिलाओं पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की थी और डीएमके ने उन्हें रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया।
‘महिलाओं को सशक्त नहीं कर सकती कांग्रेस व डीएमके’
प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 मार्च 1989 की तारीख को कभी मत भूलिएगा। तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके नेताओं ने किस तरह अम्मा जयललिता के साथ व्यवहार किया था? डीएमके और कांग्रेस पार्टी दोनों ही महिला सशक्तिकरण की गारंटी नहीं दे सकती हैं। उनके शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ जाता है। जबकि, हमारा मानना है कि किसी भी समाज की उन्नति बिना महिलाओं के विकास के संभव नहीं है। इसीलिए हमारी सभी योजनाएं नारी शक्ति को ताकत और मजबूती देने लक्ष्य से बनाई गई हैं।
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मां की मौत का मुद्दा उठाया
मोदी ने कहा कि कल (सोमवार को) एक बुजुर्ग महिला शोवा मजूमदार की बंगाल में मौत हो गई। हमने देखा कि किस तरह तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनपर हमला किया था। यह हमला केवल इसलिए किया गया था क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी। यह घटना लंबे समय तक सुर्खियों में रही। लेकिन क्या कांग्रेस ने इसे लेकर कोई संवेदना प्रकट की? क्या डीएमके और वाम दलों ने इस घटना की निंदा की? प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और द्रमुक दोनों ही राजनीतिक दल महिलाओं का सम्मान करने में विफल रहे हैं।
कोंगू इलाके के लोगों की सराहना की, मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कोंगू इलाके के रहने वालो लोगों की उनकी उद्यमी भावना को लेकर सराहना करना चाहता हूं। राज्य के इस हिस्से से आने वाले लोगों ने देश के लिए हमेश संपत्ति बनाई है। पिछले साल के दौरान इस इलाके के लघु, मध्यम और बड़े व्यवसायों ने अपनी राह से हटकर दूसरों की मदद की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार पिछले वर्षों में कई सुधार लेकर आई है। उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मेरी सरकार और खुद मैं यहां के व्यापार और उद्यमों के विकास के लिए हर संभव मदद करूंगा।
एलडीएफ ने किया केरल के साथ धोखा
मोदी ने कहा, आज मैं आपसे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैं यहां एक ऐसे नजरिए के साथ आया हूं जो केरल की वर्तमान स्थिति से बहुत अलग है। उन्होंने कहा, जुडास ने थोड़ी सी चांदी के लिए ईसा मसीह को धोखा दिया था। उसी तरह, एलडीएफ ने कुछ सोना पाने के लिए केरल के साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा, बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट एक हैं, वे दिल्ली में यूपीए-1 के दौरान भागीदार थे। लेफ्ट कांग्रेस को यूपीए-2 तक मुद्दों पर आधारित समर्थन देती रही। लेकिन यहां केरल में चुनावों के दौरान वो एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल के लिए भाजपा की योजना आगे बढ़ने की है। इसी लिए राज्य का पेशेवर समुदाय पूरी तरह से भाजपा का समर्थन कर रहा है। पूरे देश में यह देखा जा सकता है।