लखनऊ। उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए वर्ष 2020 नई सौगातें लेकर आएगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के विद्यार्थियों को चैट बोर्ड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बीटेक में दो नए कोर्स शुरू होंगे। विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अच्छे अवसर मिलेंगे। वहीं, लविवि परिसर वाईफाई से युक्त होगा। प्लेसमेंट सेल मजबूत होगी।
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होगा एकेटीयू
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होगा। विद्यार्थियों को इस साल से चैट बोर्ड सुविधा भी मिलेगी। इसके माध्यम से विवि और उससे संबद्ध कॉलेज के पढऩे वाले करीब चार लाख विद्यार्थी चैट बोर्ड से ऑनलाइन कनेक्ट होकर किसी भी समय अपने प्रश्न पूछ सकते हैं और उन्हें तत्काल उत्तर मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों का अधिक से अधिक प्लेसमेंट कराने की दिशा में भी कार्य चल रहा है। वहीं, बीटेक में दो नए कोर्स भी शुरू होंगे। दोनों एआइ और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे। यह दावा एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने किया है।
लविवि प्रशासन का दावा है कि वर्ष 2020 में पूरा परिसर वाईफाई से युक्त होगा। इससे यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। विवि प्रशासन प्लेसमेंट सेल को मजबूती दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिले। पीएचडी दाखिले के संबध में निर्णय होंगे। इसके अलावा शोध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नैक ग्रेड दिलाने पर विवि के प्रशासन का पूरा जोर होगा। वहीं, परीक्षा प्रणाली में सुधार किया जाएगा। छात्रावासों में खाने से संबंधित व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त की जाएंगी।