हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में कैमन 12 एयर (Tecno Camon 12 Air) को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस फोन में दमदार प्रोसेसर और पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। इससे पहले भी कंपनी ने किफायती कीमत के साथ कई स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारा हैं। ग्राहक इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। वहीं, टेक्नो कैमन 12 एयर बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Tecno Camon 12 Air की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो ने इस फोन में 6.55 इंच का पंचहोल डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600X720 पिक्सल है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 एसओसी मिला है। इसके साथ ही 4जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
Tecno Camon 12 Air का कैमरा
ग्राहकों को इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। साथ ही यूजर्स 8 मेगापिक्सल से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस फोन का फ्रंट कैमरा 81 ड्रिग्री का वाइड एंगल लेंस से लैस है और इसका अपर्चर 2.0 है।
Tecno Camon 12 Air की कनेक्टिविटी और बैटरी
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनेस, डुअल सिम और 3.5 एमएम जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।