पटना। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल को नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताव यादव की प्रतिक्रिया आई है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताव यादव ने कहा है कि इस दौरान लोग लालटेन भी जला सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ ही है।
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा- ‘वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है- ‘नौ बजे नौ मिनट।’ बता दें कि तेजप्रताव यादव की यह प्रतिक्रिया पीएम मोदी के उस अपील के बाद आई है, जब उन्होंने शुक्रवार (3 अप्रैल 2020) को सुबह नौ बजे देश के नाम वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना वायरस के अंधकार को मिटाने के लिए सभी देशवासी रविवार (5 अप्रैल 2020) को रात नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर घरों के बाहर दरवाजे या बालकनी में दीया या मोमबत्ती जलाएं।