हैदराबाद। कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। वहीं, तेलंगाना ने अपने राज्य में लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है। तेलंगाना मंत्रिमंडल की हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन को 7 मई तक रखा जाएगा। राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा 5 मई को दोबारा हालात की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही सरकार की तरफ से बताया गया है कि राज्य में अब तक विदेश से लौटे 64 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकार अब दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमातियों के यात्रा इतिहास को खंगाल रही है।
वहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तेलंगाना में कोरोना के अब तक 809 मामले सामने आ चुके हैं। 186 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और राज्य में अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। देश में 2,231 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कोरोना के 15712 मामले सामने आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 507 हो गई है।
रविवार को ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से जुड़े डॉ रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि देश में अभी तक कोरोना के 3,86,791 परीक्षण किए गए हैं। इनमें से 29,287 परीक्षण आइसीएमआर से जुड़ी प्रयोगशालाओं में किए गए। 7,886 कोरोना परीक्षण निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में किए गए हैं।