हॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन की चर्चित फिल्म फ्रेंचाइजी ‘रैम्बो’ का हिंदी रीमेक बनाने की चर्चाएं एक बार फिर से जोरों पर हैं। चर्चाएं फिल्म पर जल्दी काम शुरू करने को लेकर नहीं, बल्कि इसके क्रू में बदलाव को लेकर हैं। जी हां, शुरुआत से ही इस फिल्म का निर्देशन करने की जिम्मेदारी ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद के पास थी। लेकिन, अब आकर खेल बदल गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ नहीं, बल्कि अभिनेता वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन करने वाले हैं।
‘रैम्बो’ का हिंदी रीमेक बनाने की खबरें कुछ सालों पहले से शुरू हुई हैं और पिछले साल एक इंटरव्यू में खुद सिद्धार्थ भी इस बात की पुष्टि कर चुके थे कि इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसकी शुरुआत वह इसी साल जनवरी से शुरू करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से देरी हुई। फिर मार्च में तो कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ ही बंद हो गया।
सिद्धार्थ ने फिल्म की कहानी और पटकथा लेखन का काम पूरा कर लिया था लेकिन अब उन्हें यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा है। अब इस फिल्म के निर्देशन को अंजाम रोहित धवन देंगे। हालांकि, रोहित भी कुछ खाली नहीं बैठे हैं। रोहित के निर्देशन में पहले ही तेलुगू फिल्मों के स्टाइलिस्ट स्टार अल्लु अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
रोहित पहले इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसकी पटकथा पर भी उन्होंने काम खत्म कर लिया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फरवरी के आसपास वह इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही अगले साल के अंत में रोहित ‘रैम्बो’ के रीमेक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इसकी पटकथा पर तो उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
‘रैम्बो’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ को चुना गया है। यह चुनाव तब किया गया जब उनकी फिल्म ‘बागी’ रिलीज हुई। बेशक उस फिल्म में भी टाइगर ने कुछ बेहतरीन एक्शन दृश्यों को अंजाम दिया है। लेकिन, इस सीरीज के साथ भी वह कुछ बेहतरीन एक्शन करने वाले हैं। इस फिल्म को शुरू करने से पहले टाइगर के पास उनकी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल भी हाथ में है।