साल की शुरुआत में ही प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन 1160 से ज्यादा LPU स्टूडेंट्स को ग्लोबल कॉरपोरेट्स ने नौकरी के ऑफर दिए। कॉगनिजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन ने 739 ऑफर्स जबकि कैपजेमिनी (Capgemini) ने 428 छात्रों को नौकरी के ऑफर्स दिए।
LPU के छात्रों को कॉग्निजेंट ने GenC और GenC Next के रोल्स के लिए चुना। इसके अलावा कैपजेमिनी ने सीनियर एनालिस्ट पद के लिए छात्रों को नौकरियां दीं। इन्हें 6.5 लाख रुपये सालाना तक के अलग-अलग पैकेज दिए गए। एलपीयू के प्लेसमेंट के आंकड़े शुरुआत से ही शानदार रहे हैं। LPU के हजारों छात्र पूरी दुनिया में 1400 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ अपने करियर को नया मुकाम देने में जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि ऐसी 110 से ज्यादा कंपनियां जो कि आईआईटी से भर्ती करती हैं, वो एलपीयू से भी छात्रों को नौकरियां देती हैं। एलपीयू को फॉर्च्यून 500 कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, लुट्रॉन, एचपी, बॉश, वेरिजन, आईबीएम जैसी कई टॉप कंपनियों से भी प्लेसमेंट ऑफर मिलते हैं।
गौरतलब है कि एलपीयू अलुमनाई इस वक्त दुनिया की टियर एक कंपनियों, जिनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य टॉप सिलिकॉन वैली कंपनियां शामिल हैं, उनमें एक करोड़ रुपये तक के सालाना पैकेज पर काम कर रहे हैं। अपने शानदार प्लेसमेंट के लिए एलपीयू को मैगजींस, चैनलों और रैंक देने की फील्ड से जुड़े प्राधिकारियों ने ऊंचे रैंक दिए हैं।
भले ही महामारी के चलते कैंपस को बंद करना पड़ा हो, लेकिन इससे LPU की एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज नहीं रुकी, बल्कि ऑनलाइन माध्यम से हेमाशा जारी रही।
कक्षाएं शेड्यूल के मुताबिक चलाई गईं। सिलेबस वक्त पर पूरा हुआ ताकि छात्र-छात्राएं अपने करियर से जुड़ी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए खुद में नई प्रतिभाओं को शामिल करने से पीछे न रहें। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और फैकल्टी ने खूब मेहनत की, जिसका नतीजा सब के सामने है।
कैसे लें सकते हैं एडमिशन
LPU में 2021 जुलाई बैच के लिए एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है। एडमिशन के लिए छात्रों को LPUNEST2021 एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा और उसके बाद कुछ विषयों के छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू भी देना होगा।
LPUNEST के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक जनवरी 2021 से ही शुरू हो चुकी है और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2020 है। एंट्रेंस एग्जाम 20 मार्च 2021 से लेकर 5 अप्रैल 2021 के बीच ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएंगी।
स्टूडेंट्स ऑनलाइन बुकिंग मकैनिज्म का इस्तेमाल कर अपने सुविधा के हिसाब से एक एग्जाम की तारीख और समय का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग मकैनिज्म की शुरुआत 15 फरवरी 2021 से हो गई है। यूनिवर्सिटी मार्च में एंट्रेंस एग्ज़ाम के नतीजों का एलान कर देगी। इसके बाद ऑनलाइन कांउसंलिंग और सीट बंटवारे का काम 10 अप्रैल 2021 से शुरू होगा। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स LPU की वेबसाइट पर जा सकते हैं।