नई दिल्ली। Toyota Kirloskar Motor ने अपनी Innova Crysta MPV का लीडिरशिप एडिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ट्रिम वेरिएंट को डुअल-टोन पेंट स्कीम में लॉन्च किया है, लेकिन यह सिर्फ दो कलर्स – पर्ल व्हाइट के साथ ब्लैक और वाइल्डफायर रेड के साथ ब्लैक रूफ में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें कोई विजुअल बदलाव नहीं किए हैं लेकिन इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा शामिल कर दिया है और साथ ही ये ऑटो-फोल्डिंग ORVMs के साथ आते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 21.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। कंपनी ने लीडरशिप एडिशन को भारत में अपनी MPV की 15वीं वर्षगांठ मनाते हुए लॉन्च किया है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें कार के चारों तरफ क्रोम का काफी अच्छा इस्तेमाल किया है ताकि ये एक लीडरशिप एडिशन बैज के तौर पर लगे। सबसे बड़ी बात यह कि कंपनी ने यह वेरिएंट सिर्फ लिमिटेड समय के लिए उतारा है। ग्राहक इसकी 50,000 रुपये से बुकिंग करा सकते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन में भी समान BS6 2.4 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया हो जो कि रेगुलर वेरिएंट में भी शामिल है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। डीजल इंजन 150 PS की पावर और 343 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बता दें, लीडरशिप एडिशन मॉडल इनोवा क्रिस्टा के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल VX पर आधारित है जिसमें फीचर्स के तौर पर ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और रिट्रैक्टेबल ORVMs, की-लेस एंट्री, वेलकम लैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक TFT डिस्प्ले, एलॉय व्हील्स और इंटीरियर रूफ-माउंटेड एम्बिएंट लाइट्स मौजूद हैं।