लखनऊ। लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज पहुंचने से अफरातफरी मच गई। पीछे के गेट से मरीज सीधे जनरल सर्जरी वार्ड में पहुंच गया। यहां डॉक्टर ने उसे देखा। आधे घंटे बाद पता चला कि मरीज बिना रेफर यहां आ गया है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रवक्ता संदीप तिवारी ने बताया कि जिस वार्ड में मरीज गया था उसे सील कर दिया गया। उसके संपर्क में आने वाले एक डॉक्टर, नर्स, दो वार्ड कर्मचारियों को क्वॉरंटीन किया गया है।
गोंडा निवासी 38 वर्षीय मरीज को सिर में चोट लगी थी। 12 मई को उसे ट्रॉमा के सामने बने स्क्रीनिंग सेंटर में ऐडमिट कराया गया। मरीज कुछ रोज पहले दिल्ली से लौटा था। डॉक्टरों ने उसकी कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट संतोषजनक न आने पर दोबारा जांच हुई। शनिवार को स्क्रीनिंग सेंटर से 10 मरीज ट्रॉमा सेंटर शिफ्ट किए जा रहे थे, उन्हीं में यह भी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया।
रेफर पर्चा न होने पर उसे आगे के गेट से नहीं जाने दिया गया तो वह पीछे से चला गया। प्रथम तल पर जनरल सर्जरी विभाग के कमरा नम्बर 10 में डॉक्टर ने मरीज को देखा। नर्स से दवाएं देने को कहा। इस दौरान स्क्रीनिंग सेंटर मरीज की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। आधे घंटे बाद पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर कर्मचारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। मरीज को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।