नई दिल्ली। कोरोना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर चीन की खिंचाई की है। कोविड-19 को चीनी उत्पाद बताते हुए ट्रम्प ने इसे ‘कुंग फ्लू’ ना दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार कोरोना के लिए चीन को कसूरवार ठहरा रहे हैं। पिछले वर्ष दिसंबर से शुरू हुई यह महामारी अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है। शनिवार को अमेरिका के ओकलाहोमा के टुलसा में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा, कोविड-19 महामारी के इतने नाम हैं कि इतिहास में किसी अन्य बीमारी के इतने नाम नहीं होंगे। राष्ट्रपति ने कहा, कोविड-19 को कुंग फ्लू भी कहा जा सकता है। इतना ही नहीं मैं इसके 19 अलग-अलग नाम ले सकता हूं।
ट्रम्प ने कहा, कई लोग इसे वायरस कहते हैं। जो यह है भी। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास इसके 19 या 20 नाम हैं। बता दें कि कुंग फ्लू चीन के परंपरागत मार्शल आर्ट कुंग फू से मिलता-जुलता नाम है। कोविड-19 का सबसे ज्यादा शिकार अमेरिका ही हुआ है। यहां कोरोना संक्रमण के 22 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 1 लाख 19 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 85 लाख के करीब है।
रैली में ट्रंप ने अमेरिका में जानबूझकर कोरोना जांच की रफ्तार धीमी करने का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ने ढाई करोड़ लोगों की कोरोना जांच की, जो किसी भी अन्य देश से ज्यादा है। जब आप इस हद तक जांच करते हैं तो आपको ज्यादा संक्रमित मिलना तय है। इसलिए मैंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि कृपया जांच की गति घटा दें।’