दमिश्क । तुर्की की सेनाओं ने उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में सीरियाई बलों के ठिकानों पर ड्रोन हमलों को अंजाम दिया है। इसमे हमले में 26 सीरियाई सैनिक मारे गए हैं। बता दें कि इदलिब में एक हवाई हमले में तुर्की की 33 सैनिकों की मौत के बाद उसने यह कदम उठाया है।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के ड्रोनों ने शनिवार को इदलिब में सीरियाई सरकारी बलों और वाहनों को निशाना बनाया। सीरियाई बलों पर तुर्की के हमलों में वृद्धि गुरुवार को 34 तुर्की सैनिकों को मारने के बाद हमले में तेजी आई है। इस हमले के लिए सीरियाई सरकारी बलों पर दोषी ठहराया गया था। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि तुर्की के ड्रोन ने 18 सीरियाई वाहनों को भी नष्ट कर दिया है।बता दें कि तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने पिछले चार दिनों में 14 गांवों और कस्बों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें रणनीतिक शहर साराकेब भी शामिल है।
फरवरी के बाद से लगभग 3,000 सैन्य वाहनों और 8,000 तुर्की सैनिकों ने सीरिया के क्षेत्रों में प्रवेश किया है। पिछले दो दिनों में कई तुर्की सैन्य वाहनों और सैनिकों ने सीरिया में प्रवेश किया, क्योंकि तुर्की सैनिकों को तुर्की से हटने के लिए दी गई तुर्की समय सीमा 29 फरवरी है।