अश्गाबात। सेंट्रल एशिया में स्थित देश तुर्कमेनिस्तान में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर 5.2 पर भूकंप की तीव्रता रही। भूकंप का केंद्र सीमा पर पूर्वोत्तर ईरान रहा। राज्य ईरानी टीवी के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर ने यह जानकारी दी। राहत की बात यह रही है कि इन भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप
बता दें कि दुनिया इस वक्त कोरोना संकट का सामना कर रहा है। इस बीच लगातार देश-दुनिया से भूकंप के खबरें आ रही है। तुर्कमेनिस्तान से पहले भारत के जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दोपहार 12 बजकर 2 मिनट पर यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप
गौरतलब है कि बीते दिन अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इन भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार का नुकसान दर्ज नहीं किया गया था।
20 सितंबर को मिजोरम में भूकंप
इससे पहले 20 सितंबर को मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटके लगे थे। राहत की बात यह रही है कि अभी तक कोरोना काल में आए भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।