मुम्बई। महाराष्ट्र में एक टीवी पत्रकार के खिलाफ उनकी एक रिपोर्ट की वजह से एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में पत्रकार ने बताया था कि ट्रेनें फिर से शुरू होंगी। जिसके बाद बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। आरोपी पत्रकार का नाम राहुल कुलकर्णी है जो ओसनामाबाद जिले में रहते हैं।
पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और मुंबई लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यूज रिपोर्ट में कुलकर्णी ने कहा था कि विशेष जन साधारण ट्रेनों की सेवाएं लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों के लिए शुरू की जाएंगी। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और 117 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के एक हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। वे सभी मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार उन्हें उनके मूल गांव और शहरों तक वापस भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था करे।
बता दें कि पुलिस को मजदूरों की भीड़ को अलग-थलग करने के लिए लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा था। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार करीब 1000 दिहाड़ी मजदूर दोपहर तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए। लॉकडाउन लागू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। इससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।