शिक्षा। पटना यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी ने पीयूसीईटी 2020, पटना यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Patna University Common Entrance Test) के लिए उन स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं, जो अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिला चाहते हैं। ऐसे सभी इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट patnauniversity.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र ध्यान दें कि आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2020 तक चलेगी। इसलिए जो भी स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान तक कर दें।
बता दें कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के लिए दिशा निर्देश घोषित करने से पहले पटना विश्वविद्यालय ने अपना कैलेंडर जारी कर दिया था। हालांकि पटना यूनिवर्सिटी ने यूजीसी के नए निर्देशों के अनुसार अपना एकेडेमिक कैलेंडर भी बदल दिया है।
वहीं राज्य ने 12वीं के परिणाम पहले ही मार्च के महीने में जारी किए जा चुके हैं। वहीं अगर देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो वहां बोर्ड की परीक्षाएं फिलहाल लटकी हुई हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी है। इसकी वजह से सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इसके अलावा तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित हो चुकी हैं।