विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के आयोजन के लिए यूजीसी एक बार फिर अपने दिशा-निदेर्शों में बदलाव करेगा। इससे पहले, इसी साल अप्रैल में यूजीसी ने इस संबंध में दिशा-निदेर्श संशोधित किए थे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना काल में कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों को परीक्षा आयोजित करने तथा नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने के बारे में जारी दिशानिदेर्श पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को फिर से विचार करने की सलाह दी है।
डॉ. निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इससे परीक्षाएं रद्द होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा,“मैंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को सलाह दी है कि पिछले दिनों उसने परीक्षाओं को आयोजित करने के बारे में जो दिशा निदेर्श जारी किए थे उस पर वह विचार करे।”
उन्होंने कहा कि इस सलाह के पीछे छात्रों शिक्षकों और गैर शैक्षिक कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ की चिंता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों यूजीसी ने एक दिशा निदेर्श जारी कर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने तथा संस्थानों को नए सत्र में खोलने और दाखिला लेने आदि के बारे में एक निदेर्श जारी किया था लेकिन शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों ने इसका तीखा विरोध किया था और कहा था कि कोरोना के कारण वे परीक्षा देने की स्थिति में नहीं हैं। यूजीसी अगर इस सलाह को मान लेती है तो परीक्षाएं नहीं होंगी।