डेस्क। यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इससे पहले कहा जा रहा था कि यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जून पहले हफ्ते तक आ सकता है। लेकिन अब 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने में और देरी हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की थी कि 20 अप्रैल से कॉपियों का मूल्यांकन होगा और जून पहले हफ्ते तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से देश में जो हालात बन रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा संभव नहीं लग रहा है। खुद यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिव लाल का भी ये ही मानना है।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत करते हुए शिव लाल का कहना है कि हम ऐसी स्थिति में नहीं है कि जून पहले हफ्ते तक दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकें। उन्होंने कहा कि हमने पहले 20 अप्रैल से कॉपियों के मूल्यांकन कराने की सोच रखी थी और इसकी घोषणा भी की थी लेकिन यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामले और मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें कॉपियों के मूल्यांकन का पूर्व निर्धारित शेड्यूल स्थगित करना होगा।
उन्होंने कहा कि स्थिति के नियंत्रण में आते ही हम कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी यूपी बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, और जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस वक्त देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन की वजह से कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और स्कूल एवं क़ॉलेजों को बंद रखा गया है।