लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का ग्रॉफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। यूपी में पिछले 48 घंटों के दौरान 1000 से ज्यादा मामले सामने आए और इस दौरान 40 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार को राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 13 हजार को पार कर गई है। वहीं शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से 20 मरीजों की मौत हुई है। अब इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 385 हो गया है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय कोरोना के 4858 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 7875 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,118 मामले हैं।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने उनके बारे में सूचित किया और इन सभी के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है। कुल 945 लोगों की जांच के परिणाम आ गए हैं। जिनमें से 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही प्रमुख सचिव ने लोगों से अनुरोध किया कि बहुत आवश्यक न हो तो घर से न निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।