हाथरस केस लगातार चौथे दिन सुर्खियों में है। गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आज एक बार फिर हाथरस जाने के ऐलान के बाद नोएडा के डीएनडी से लेकर गाजियाबाद और हाथरस तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने डीएनडी की ओर आने और आगे जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके साथ ही पानी की बौछारों के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया है। इसके चलते डीएनडी पर लंबा जाम लग गया है।
उत्तर प्रदेश के एसीएस अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
– राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर कांग्रेस नेता के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ परिवार से मिलना और उनकी शिकायतें सुनना है।
बैरिकेडिंग के कारण डीएनडी पर लंबा जाम लग गया है। वहीं, यूपी गेट फ्लाईओवर पर वाहनों को चेकिंग के बाद आगे जाने दिया जा रहा है, इसलिए यहां वाहनों की रफ्तार धीमी है।
राहुल गांधी के हाथरस दौरे के मद्देनजर डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा होने लगे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाकर बैरिकेडिंग लगाई।