लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर में दो और प्रवासी मजदूरों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शुक्रवार की देर शाम मिली 41 रिपोर्ट में दो पॉजिटिव मिले हैं और शेष 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कोरोना से संबंधित 41 रिपोर्ट आई हैं। इनमें दो मजदूरों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें पहली पॉजिटिव प्रवासी कामगार बालिका दिल्ली से आई है और तहसील लखीमपुर के ग्राम दुसरू, निकट बाबागंज की निवासी है और वर्तमान में गृह एकांतवास में है। दूसरा पॉजिटिव प्रवासी कामगार जो दिल्ली से आया है और मोहल्ला नौरंगाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में डाइट राजापुर में एकांतवास में है।
इस तरह जिले में अबतक कुल 66 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिनमें उपचार के बाद 37 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्णरुप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 29 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।