महोबा। प्रवासी कामगारों को भाड़ा वाहनों से ले जाने पर रोक नहीं लग रही है। औरैया में हुए हादसे के बाद देर रात महोबा में बड़ी दुर्घटना हो गई। झांसी से आ रही प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम पलटने से तीन महिला प्रवासियों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन कर्मी राहत व बचाव कार्य में देर रात तक जुटे रहे। क्रेन की मदद से डीसीएम से सड़क पर गिरा सामान हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकालने के बाद पहचान का प्रयास शुरू किया गया है।
सोमवार दोपहर झांसी पहुंचे करीब 22 प्रवासी कामगार छतरपुर के हरपालपुर से क्रशर का भारी सामान लेकर जा रही डीसीएम में सवार हुए थे। देर रात कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार करीब 22 श्रमिक डीसीएम और उसमें लदे क्रशर के सामान के नीचे दब गए। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े और कुछ ही देर में आई पुलिस ने क्रेन बुलवाई।
इस हादसे में राहत कार्य शुरु होने से पहले ही डीसीएम के नीचे दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 17 लोग जख्मी हो गए। गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारी क्रशर का सामान हटवा कर दबे श्रमिकों की तलाश कराई। फिलहाल मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। डीएम अवधेश कुमार ने बताया कि तीन महिलाओं की मौत हुई, जबिक मामूली और गंभीर कुल 17 लोग घायल हुए हैं।