लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव प्रमुख अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल 550 पॉजिटिव मामलों में से 47 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 42 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई है। जिले में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है।राजस्थान में 43 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 847 हो गई है। नए मामलों में 20 मामले जयपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा भरतपुर में 11 और 7 जोधपुर में मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 9,152 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 857 लोग ठीक हो गए हैं और 308 लोगों की मौत हो गई है। 7987 लोगों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है।