लखनऊ। कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन से बाधित हुए शैक्षणिक कार्यों के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने कक्षा छह से 11 तक के सभी छात्र-छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है।
कोरोनावायरस को राज्य में आपदा घोषित किया जा चुका है। इस स्थिति में बीते 19 मार्च को योगी सरकार ने ऐलान किया था कि, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से 11वीं तक जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाएं हैं, वे स्वत: ही पास कर दिए जाएंगे। उन्हें फिर से परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। इस पर अमल करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को छात्र-छात्राओं को प्रमोट किए जाने का आदेश जारी कर दिया।