यूपी में 25 अप्रैल को 177 लोग संक्रमित, प्रदेश में अब तक 4258 लोग संक्रमण का शिकार
लखनऊ। देश और दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बना दिया। शनिवार को यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 203 मामले सामने आए। हालांकि इससे पहले भी एक बार यूपी में 25 अप्रैल को 177 लोग संक्रमित हो गए थे। शनिवार के संक्रमित मामलों को जोड़कर अब तक 4258 लोग प्रदेश में संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
शनिवार को पाए गए कोरोना संक्रमण के 203 मामलों में से अकेले मेरठ के 27 केस हैं. अब तक तबलीगी जमात के 1,251 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यूपी में अब तक 2,441 इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को 275 मरीज इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए।
शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मरीजों की मौत हो गई। इससे प्रदेश में वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 104 हो गई है। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 3 लोगों की मौत आगरा में हुई. झांसी में दो लोगों की और आजमगढ़, मुरादाबाद, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर जिले में एक-एक लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली।
24 घंटों में आगरा छह, मेरठ 27 कानपुर नगर दो, लखनऊ में 10, गौतमबुद्ध नगर में 5, सहारनपुर में 10, फिरोजाबाद में चार, जौनपुर में 9, लखीमपुर में 60, प्रतापगढ़ में 3, सुल्तानपुर में 6, महराजगंज में 2, मैनपुरी में 5, बरेली में 1, मिर्ज़ापुर में 7, फर्रुखाबाद में 5, गोरखपुर में 2, हरदोई में 7, आजमगढ़ में 2, देवरिया में 6, चंदौली में 5, कौशाम्बी में 2, अयोध्या में 2, अंबेडकर नगर में 2, इटावा में एक, कुशीनगर में एक और भदोही में दो मरीज पाए गए. जबकि ग़ाज़ियाबाद में 8, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में एक, रामपुर में 19, रायबरेली में एक, बस्ती में 2, संभल में 11, जालौन में 4, सिद्धार्थ नगर में 1, संत कबीर नगर में 2, प्रयागराज में 4 और बाराबंकी में 7 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।