लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 76 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ अब तक 1176 मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 129 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें से 1030 एक्टिव केस हैं। अब कोरोना वायरस से संक्रमित ज़िलों की संख्या 52 पहुंच चुकी है। प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया 8 ज़िले ऐसे हैं जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं । इनमें पीलीभीत, हाथरस, लखीमपुर, प्रयागराज, महराजगंज, बरेली, शाहजहांपुर और बाराबंकी हैं ।
जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना के संक्रमण का मामला नहीं है, वहां आज से किसानों और मजदूरों को सशर्त छूट दी गई है। ऐसे में योगी सरकार ने एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1176 केस सामने आए हैं। इनमें 21 से 40 साल आयु के सबसे ज्यादा 48 फीसदी संक्रमित हैं। प्रदेश में 325 विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी टूरिस्ट वीजा पर धर्मप्रचार करने आए थे और संक्रमण की जानकारी छिपाई।
आज तीन जिलों में नए मामले आए
प्रदेश में अब तक 52 जिलों में 1176 केस मिले हैं। इनमें 1030 एक्टिव केस हैं। मऊ, एटा व सुल्तानपुर जिले में आज नाए मामले आए हैं। आठ जिलों में संक्रमण का कोई नया केस नहीं है। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल को लेवल दो का बनाया जाएगा। यदि उम्रवार आंकड़ों को देखें तो शून्य से 20 आयु के 19.39 फीसदी, 21 से 40 आयु के 48.04 फीसदी, 41 से 60 आयु के 24.9 फीसदी व 60 से ऊपर के 8.50 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं।