वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत के दो दिन बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। शुक्रवार को संक्रमित की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हुई थी। संक्रमित को डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की समस्या थी। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया- वाराणसी में गंगापुर के अलावा बजरडीहा, मदनपुरा, लोहता में लॉकडाउन को कर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया है। यहां इन इलाके में अब किसी को भी घरों से निकलने की इजाजत नहीं है। इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। अब तक वाराणसी में कोरोना के सात केस सामने आ चुके हैं। इलाज के बाद एक ठीक हो चुका है।
गंगापुर के रहने वाले 55 वर्षीय एक दुकानदार 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। 27 मार्च सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। परिवार ने दो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने बीएचयू ले जाने की सलाह दी। दो अप्रैल को आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन, अगले दिन 3 अप्रैल को मौत हो गई। इससे पहले लार का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के आने तक दाहसंस्कार न करने की हिदायत दी गई थी।