लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 35 हजार प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर व ट्रू-नेट से प्रतिदिन 35 हजार टेस्ट करने के साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट भी हर रोज बड़ी संख्या में किए जाएं।
जांच के लिए अधिक से अधिक सैंपल लेने के लिए अतिरिक्त टीमें गठित कर उन्हें सैंपल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया जाए। मुख्यमंत्री बुधवार को लोक भवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रू-नेट मशीन से कोरोना की जांच और टीबी की टेस्टिंग भी संभव है।
इसे देखते हुए निजी चिकित्सालयों को ट्रू-नेट मशीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सभी कोविड व नॉन कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखी जाए। इनमें डॉक्टर, नर्स लगातार राउंड लें। अस्पतालों में साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था होनी चाहिए।
डीएम व सीएमओ अपने जिलों के अस्पतालों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़ाने के साथ ही इनका नियमित व सुचारु संचालन कराया जाए। योगी ने कहा कि अस्पतालों में 48 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप अवश्य उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस व पीएसी कर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।