उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के बीच इलाके में बारिश और ओले गिरे हैं। एक हफ्ते में दो बार ओले की गिरने की वजह से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। गेहूं, सरसों, मसूर, चना आदि के साथ आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। लखनऊ के साथ बाराबंकी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर और बुंदेलखंड के जिलों में मौसम की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
किसानों के सपने हुए चकनाचूर
बाराबंकी में दैनिक भास्कर प्लस ऐप टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो खेतों में हर तरफ ओले बिखरे नजर आए। शुक्रवार सुबह शुरु हुई तेज बारिश ने फसलों को चौपट कर दिया। किसान लहराती फसल के बीच हमेशा अपनी आगे के योजनाओं को पूरा करने के सपने देखता है, मगर मौसम में अचानक आए बदलाव ने सब चकनाचूर कर दिया। किसानों का दर्द उनकी आंखों और चेहरे पर साफ देखने को मिला।
एक हफ्ते में दूसरी बार बारिश से फसलों को नुकसान; नए सिरे से तैयार होगी रिपोर्ट
बीते हफ्ते हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसका आंकलन जिला प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। लेकिन एक बार फिर आसमान से बरसी आफत ने बची फसल को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में प्रशासन को नए सिरे से रिपोर्ट बनवानी पड़ेगी। लेकिन यह सरकारी सहायता कब प्राप्त होगी? कितनी प्राप्त होगी? फसल नुकसान के आंकलन का पैमाना क्या होगा? इसकी फिलहाल कोई जानकारी किसान को नहीं है, वो अपने अनुमान के सहारे ही प्रशासन की तरफ फसल के सही आकलन की उम्मीद लगाए बैठा है ।
अन्य जिलों में भी फसल चौपट
वहीं, बांदा में सदर के बड़ोखर, महुआ, डिंगवहीं आदि इलाकों में भी शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के बीच बारिश और ओले गिरे। यहां भी किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। अन्य जिलों में बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने मुआवजे की मांग की है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक की मौत
सिद्धार्थनगर में शुक्रवार सुबह बिजली चमकने और बादल गरजने के साथ बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोल्हौरा थाना इलाके के आमामाफी गांव के रहने वाले राम लखन चौधरी शुक्रवार सुबह सेविंग कराने के लिए परसपुर गया था। लौटते समय पोखरे के पास अचानक बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
अगले 24 घंटे बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान की तरफ बढ़ गया है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे बारिश के आसार हैं। इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
सीएम ने मुआवजा देने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है। सीएम ने सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर स्थिति की जानकारी हासिल की है।