लखनऊ। कल यानी सोमवार से केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी धार्मिक स्थल, मॉल्स, होटल, रेस्टोरेंट और कार्यालय कुछ प्रतिबंधों के साथ खुलेंगे। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 382 नए संक्रमित सामने आए। 11 मौतें हुई हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10,103 पहुंच गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 268 पहुंच चुका है। कुल संक्रमितों में 28 प्रतिशत प्रवासी श्रमिक हैं। 58.4 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 3927 का उपचार चल रहा है।
आठ जून यानी सोमवार से धर्मस्थल, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को चेताया है कि अनलॉक का मतलब स्वतंत्रता नहीं है। कोरोनावायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। योगी ने शनिवार देर शाम पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करे कि सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग एकत्र न हों। इसके लिए प्रभावी पेट्रोलिंग करनी होगी।
राज्य में मास्क लगाना अनिवार्य है। इसकी अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि शनिवार को कानपुर में आईजी मोहित अग्रवाल का चालान कट गया। उन्होंने कुछ मिनट के लिए अपने मुंह से मास्क हटा दिया था। इसके बाद उन्होंने खुद चालान कटवाया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर कोई सड़क पर बिना मास्क के दिखाई पड़े तो उस पर कार्रवाई की जाए।