लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस (कोविड-19) का पूल टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 का पूल टेस्ट शुरू कर दिया गया है। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य है। बुधवार को आगरा में 150 नमूनों को पांच-पांच के 30 पूल बनाकर जांचा गया। सबकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि ये नमूने आगरा के कोरोना नियंत्रण क्षेत्र से बाहर के बफर जोन से मंगाए गए थे, ताकि यह पता चल सके कि क्या संक्रमण नियंत्रण क्षेत्र तक ही सीमित है, या फिर उसके बाहर भी पहुंचा है। आज से प्रदेश के अन्य जिलों में भी पूल टेस्ट शुरू कराए जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में 46 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 773 हो गई है। ये मामले 48 जिलों के हैं। इनमें से अब तक 69 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इनमें आगरा के 10, गाजियाबाद के सात, मेरठ के 14, नोएडा के 24, लखनऊ के छह, पीलीभीत और बरेली से दो-दो, कानपुर, शामली, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद का एक-एक व्यक्ति शामिल है।