नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में गुरुवार सुबह से ही प्रदेशभर में सपाई सड़क पर उतर आए। सपाइयों ने वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, अमरोहा, गाजियाबाद, बरेली, आदि कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन किया और सीएए हटाने की मांग की। कई शहरों में सपाइयों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई और आंदोलन उग्र होते-होते बचा। लखनऊ के हसनगंज कोतवाली की मदेगंज पुलिस चौकी में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़। बाहर खड़ी गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया। यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने सतखंडा चौकी में आग दी और हवाई फायरिंग किया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े,डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंचे।
लखनऊ: पथराव,पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून पर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। लखनऊ के खदरा में बवाल,पथराव,पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस फोर्स ने लाठी चला कर भीड़ भगाई,दोनों तरफ़ से प्रदर्शन कारी भगाए गए। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। डीजीपी ओपी सिंह,आईजी, एसएसपी ने खुद सुरक्षा की कमान संभाली। सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विधानभवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए केडी सिंह मेट्रो लाइन बंद कर दी गई है। वहीं फैजाबाद, बहराइच, सुलतानपुर, रायबरेली और गोंडा आदि जिलों में सपाइयों ने प्रदर्शन किया। बाराबंकी में सपा नेता व पुलिस बल में धक्का-मुक्की हुई। इसी बीच पीछे खड़े सपा के पूर्व विधायक राम मगन रावत बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में सपा नेता उन्हें लेकर जिला अस्पताल गए। जहां ब्लड प्रेशर हाई होने की बात डॉक्टरों ने कही।