लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कोरोनावायरस के ऐहतियातन सीएम योगी की थर्मल स्कैनिंग की गई। योगी ने कहा- चुनौतियों ने हमें जूझने की प्रेरणा दी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में हमारी सरकार, विकास-विश्वास और सुशासन के अपने तीन वर्ष के कार्यकाल को पूरा कर रही है। यूपी में हर क्षेत्र में सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में लुढ़की हुई कानून व्यवस्था बहाल हुई, पटरी से उतर चुके विकास कार्यों में तेजी से आई, इसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी का सहयोग रहा है।
योगी ने कहा- सरकार ने कुंभ का भव्य आयोजन कराया, जो दुनिया के लिए यूनिक इवेंट बना। प्रवासी भारतीयों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से रोजगार सृजन किया। आज
यूपी में 7 एयरपोर्ट हैं। 11 एयरपोर्ट बनने का काम चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 40 फीसदी अपना काम कर चुकी है। अगले वर्ष तक हम उसे जनता के लिए खोलेंगे। आज 75 जिलों में बिजली की आपूर्ति हो रही है, पहले महज 4-5 जनपदों में बिजली की आपूर्ति हो पाती थी। आज 4 शहर मेट्रो के लिए तैयार हैं। 1 करोड़ 24 लाख से अधिक लोगों को बिजली का निशुल्क कनेक्शन देने का काम हो रहा है। 1 लाख 67 हजार गांव तक बिजली पहुंचाने का काम हुआ। प्रदेश के अंदर चाहे आयुष्मान बीमा के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज देना रहा हो या लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का काम रहा हो, अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ की सुविधा दी जा रही है।
कानून व्यवस्था बेहतर हुई, तीन साल में एक भी दंगा नहीं
तीन साल में प्रदेश के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ है, जहां पुलिस लाइन नहीं थी वहां उसकी व्यवस्था की है। कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। डकैती की मामले में 60 फीसदी की कमी आई है, बलवा के मामले 27 फीसदी कम हुए है, बलात्कार के मामले भी कम हुए है। पुलिसकर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था की व्यवस्था की है। प्रदेश में 18 रेंज में हमारी एक एक फोरेंसिक लैब होगी। 33 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार दिया गया है। प्रदेश के अंदर सिंचाई की योजनाएं दशकों से लंबित पड़ी हुई थी। 36 हजार करोड़ का किसानों का कर्ज माफ हुआ। प्रदेश के अंदर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत देने का कार्य सरकार कर रही है। हमने भंडारण की क्षमता को बढ़ाया है।
आज कई क्षेत्रों में यूपी नंबर वन
मैंने एक सांसद के रूप में 20-25 साल तक गोरखपुर की सेवा की है। इंसेफेलाइटिस की रोकथाम करने में 70 से 75 फीसदी की कमी हुई है और मौत के आंकड़ों में 90 फीसदी की कमी हुई है। कोरोना को लेकर प्रदेश में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पिछली सरकार में चीनी मिलों के बंद होने काम किया गया पर पिछले 3 साल में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई है। 1 करोड़ 80 बच्चों को 2 यूनिफार्म, बैग और जूते-मोजे देने में सफल हुई है। गन्ना उत्पादन और चीनी उत्पादन और ऐथेनाल के उत्पादन में प्रदेश नंबर एक पर है।