प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15508 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन चयन बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू है। पंजीकरण व ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित है। सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है।
गौरतलब है कि चार साल के लंबे समय के बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश में लगभग 4 हजार सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। पिछले वर्ष करीब 40000 पदों के खाली होने की बात कही जा रही थी। लेकिन जब इसका वेरिफिकेशन कराया गया तो जरूरी पदों की संख्या 22000 रह गई। इसके बाद तमाम प्रक्रियाओं से जांच करने के बाद पाया गया कि कुल 15508 पदों पर भर्ती किए जाने की जरूरत है. इसीलिए अब इसका विज्ञापन जारी किया गया है।
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती से जुड़े सारे नियम और संबंधित विषय के बारे में शैक्षिक अर्हता की जानकारी उपलब्ध है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदकों की आयु एक जुलाई 2020 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
क्या होगी प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ पीजीटी के लिए ही इंटरव्यू होगा। साथ ही यह पहली बार होगा कि ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सामान्य अभ्यर्थियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग भी नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जुलाई 2021 तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।