देश के 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव के तहत मतदान हुए थे। इसके बाद आज मतगणना हो रही है। इसकी प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। निर्वाचन आयोग ने असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव आयोजित किया था। लोकसभा की दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश में खंडवा सीट पर उपचुनाव हुआ था।
कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना शुरू होने के पहले कुछ घंटों में आए शुरुआती रुझानों में सिन्डगी सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है जबकि हांगल में कांग्रेस का उम्मीदवार आगे चल रहा है।
हरियाणा में सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गोविंद कांडा से 2,270 मतों की बढ़त बनाई हुई है। इस सीट के उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चौटाला के विधायक पद से जनवरी में इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा है।
रुझानों के मुताबिक, वाईएसआरसीपी आंध्र प्रदेश में अकेली सीट पर आगे है। वहीं, बीजेपी 3 और यूपीपीएल 2 पर आगे चल रही है। बिहार में जद (यू) और राजद एक-एक सीट पर और इनेलो हरियाणा में सिंगल सीट पर आगे चल रही है।
कुशेश्वरस्थान में सातवें दौर की गिनती के बाद जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 3320 मत से आगे निकले। अब तक आरजेडी को 15094 मत मिले हैं। वहीं, जेडीयू के खाते में 18414 वोट मिले हैं। अब तक 40 हजार 732 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।
बिहार विधानसभा उपचुनाव पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ”हम शानदार अंतर से जीतेंगे। अगर प्रशासन या अन्य लोग कोई गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश करेंगे तो मैं यहां दरभंगा में हूं। मैं जनादेश को किसी के द्वारा चोरी नहीं होने दूंगा। हमारी टीमें यहां हैं और सब कुछ देख रही हैं।”
पश्चिम बंगाल में गोसाबा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को शुरू हुई। शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार सुब्रत मंडल को 22,033 मत मिले हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पलाश राणा को महज 1,558 वोट मिले हैं।
मिजो नेशनल फ्रंट मिजोरम में 1 सीट पर, कांग्रेस राजस्थान की दोनों सीटों पर, बीजेपी तेलंगाना में अकेली सीट पर और पश्चिम बंगाल की सभी 4 सीटों पर टीएमसी पर आगे चल रही है।
14 राज्यों में विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव में असम की 5 में से 2 सीटों पर बीजेपी, हरियाणा की 1 सीट पर इनेलो, हिमाचल प्रदेश की 3 में से 2 सीट पर कांग्रेस और मध्य प्रदेश की सभी 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। तीसरे राउंड की गिनती के बाद तक राजद के गणेश भारती को 7523 एवं जदयू के अमन भूषण हजारी को कुल 6853 मत मिले हैं। राजद प्रत्याशी 670 मतों से आगे चल रहे हैं। लोजपा प्रत्याशी अंजू देवी मतगणना हॉल से बाहर निकल गयी। उन्हें तीसरे राउंड तक कुल 819 मत मिले थे।
आज सुबह आठ बजे सभी सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी।
मंडी, खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट गत मार्च में रामस्वरूप शर्मा (भाजपा) के निधन के बाद खाली हुई थी। खंडवा संसदीय सीट के लिए उपचुनाव भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के चलते करना आवश्यक हो गया था, जबकि दादरा और नगर हवेली में उपचुनाव निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर के निधन के कारण कराना पड़ा।
मंडी में प्रतिभा सिंह का मुकाबला भाजपा के खुशाल सिंह ठाकुर से है। मेघालय में पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर ई. लिंगदोह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के टिकट पर मावफलांग से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक कैनेडी सी खैरीम और एनपीपी से जिला परिषद (एमडीसी) के मौजूदा सदस्य लम्फ्रांग ब्लाह से है। दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से सात बार के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर शिवसेना उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं उनका मुकाबला भाजपा के महेश गावित और कांग्रेस के महेश धोडी से है।
बिहार में कांटे की टक्कर की संभावना
बिहार में, मुंगेर जिला में तारापुर जद (यू) के विधायक मेवालालाल चौधरी और दरभंगा में कुशेश्वर स्थान की विधानसभा सीटे नीतीश कुमार की ही पार्टी के शशि भूषण हजारी की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी। तारापुर में राजद ने जदयू के राजीव सिंह के खिलाफ अरुण कुमार साह को कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार मिश्रा के खिलाफ मैदान में उतारा है। कुशेश्वर स्थान से शशि भूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी राजद के गणेश भारती और कांग्रेस के अतिरेक कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर की संभावना है।
असम में सत्तारूढ़ भाजपा ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अन्य दो सीटें गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल के लिए छोड़ दी हैं। कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसके पूर्व सहयोगी एआईयूडीएफ और बीपीएफ क्रमश: दो और एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।
बंगाल में टीएमसी ने झोंक दी थी ताकत
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता उदयन गुहा दिनहाटा सीट पर फिर से जीत हासिल करना चाह रहे हैं, जिसे भाजपा ने गत अप्रैल के चुनाव में उनसे छीन लिया था। उपचुनाव निसिथ प्रमाणिक के इस्तीफे के बाद कराया गया, जो अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं क्योंकि उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने का फैसला किया था। दिनहाटा और शांतिपुर उपचुनाव को भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है, जो वर्तमान में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने से जूझ रही है।