लखनऊ। कोरोना वायरस की वजह से जहां देश में लाकडाउन की घोषणा की गई थी। जिसके कारण तमाम महत्वपूर्ण परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। वहीं अनलॉक-1 लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को सहायक कुलसचिव की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। 2018 में लिखित परीक्षा में 997 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमे 21 पदों के लिए 73 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए है। परीक्षाफल आयोग के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
साक्षात्कार की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। प्रयागराज और लखनऊ में 6 और 7 मार्च 2019 को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा में 997 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्तांक और कट आफ की सूचना अंतिम चयन परिणाम के बाद दी जाएगी। यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने जानकारी दी है।