डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 के एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि 20 सितंबर को 206 परीक्षा केंद्र पर उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 UPSEE आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि 18 हजार 3 सौ 27 अभ्यथी सिर्फ लखनऊ में इस बार परीक्षा देंगे। आपको बता दें कि यूपी एसईई परीक्षा के जरिए पहले साल B.Tech./ B.Arch./ B.Des./ B.Pharm/BHMCT/ BFAD/ BFA/ B. Voc MBA/ MBA (इंटीग्रेटिड)/ MCA/ MCA (इंटीग्रेटिड)/ M. Tech. (इंटीग्रेटिड) और दूसरे साल (B. Tech./B.Pharm./MCA में एडमिशन मिलता है।
परीक्षा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्ष पर्यवेक्षक को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। इस बार कुल 206 परीक्षा केंद्र, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर बनाये गये हैं। प्रदेश के बाहर दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता में परीक्षा केंद्र बनाये जाने हेतु चयनित किए गए हैं।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
– परीक्षा केंद्र पर जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा ऐसे सभी अभ्यर्थियों की 15 मिनट बाद पुन: थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।
– यदि पुन: शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा तो अभ्यर्थी को आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी।
– आइसोलेशन रूम में पर्यवेक्षण का कार्य करने वाले समस्त कक्ष पर्यवेक्षक को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा।
– परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को फालो करवाने के लिए प्रत्येक शिफ्ट के मध्य एक घंटे का अंतराल रखा गया है|।
– परीक्षा की प्रथम पाली प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी।
– अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
– अभ्यर्थियों को मास्क पहनना और पास में सैनिटाइजर रखना होगा ताकि किसी को संक्रमण की शिकायत न हो न ही किसी की सेहत को खतरा हो।