प्रदेश के सरकारी व निजी तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेजी से हो रही है। परीक्षा का आयोजन 20 सितम्बर को प्रस्तावित है। एसईई समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार अभ्यर्थियों की परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी। उसके बाद ही उनको केन्द्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रो विनीत कंसल ने बताया कि यूपीएसईई में इस साल 1.70 लाख छात्रों ने आवेदन किए हैं। कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण का काम अंतिम दौर में है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का थर्मल स्कैनर के माध्यम से तापमान की जांच की जाएगी। किसी अभ्यर्थी का तापमान अधिक पाया गया तो उसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। साथ ही परीक्षा से पहले सभी कक्षों व परीक्षा केन्द्रों को सेनीटाइज कराया जाएगा।