लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC ने दिल्ली स्थित इंदिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद तक सफर के लिए टैक्सी का इंतजाम किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ खबरें चल रही हैं कि जिसके मुताबिक, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 250 किमी. के दायरे में किसी भी जगह जाने पर यात्रियों को 10 से 12 हजार रुपए का किराया देना होगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने किया खंडन किया है। सुनिए उनका बयान…
परिवहन निगम के एमडी राजशेखर ने यह भी कहा कि चार्टर्ड टैक्सीह का किराया ज्यांदा होने के संबंध में तत्काेल संज्ञान लेते हुए इसके फिर से परीक्षण और उचित निर्णय लेने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी, जिसपर परिवहन निगम आवश्य क कार्यवाही करेगा।