उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य शहरों के लिए आज से रोडवेज की बसें चलेंगी। परिवहन निगम इसके लिए लखनऊ सहित प्रदेशभर से 100 साधारण, जनरथ, पिंक एक्सप्रेस बसों का संचालन करेगा।
मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर वेलवरियार के अनुसार लखनऊ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, कैशांबी, गंगोह, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद से उत्तराखंड के लिए रोजाना बसें चलेंगी। इनका ब्योरा परिवहन निगम की वेबसाइट पर दर्ज करा दिया गया है।
लखनऊ से तीन बसों की सुविधा
लखनऊ से हरिद्वार और देहरादून जाने वालों के लिए तीन बसों की सुविधा एक अक्तूबर से मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक कैसरबाग से देहरादून के बीच तीन बसों के संचालन की मंजूरी मिली है। इनमें सीटों की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई।
लखनऊ से ये बसें चलेंगी
एसी जनरथ बस, कैसरबाग से देहरादून वाया हरिद्वार, शाम 4:00 बजे, किराया 920 रुपये
पिंक एक्सप्रेस बस, कैसरबाग से देहरादून वाया बरेली, रात 9:00 बजे, किराया 1130 रुपये
एसी स्लीपर बस, कैसरबाग से देहरादून वाया मुरादाबाद, रात 9:30 बजे, किराया 1403 रुपये