उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेशभर के मैदानी इलाकों में बारिश तो ऊचांई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शीतलहर व कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
यह क्रम दो दिन तक जारी रह सकता है। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड, गंगोत्री,यमुनोत्री, औली सहित ऊंची चोटियों पर रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। वहीं बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते लोग घरों में कैद हो गए हैं।
शनिवार को तड़के देहरादून सहित अधिकतर जिलों में बादलों का पहरा रहा। वहीं पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे अब उत्तराखंड में कढ़ाके की ठंड पड़ रही है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार,रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर,विकासनगर, नैनीताल, ऋषिकेश आदि शहरों में बारिश के आसार भी बन रहे हैं।
विशेषकर तीन हजार मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी है। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहे। बर्फीली हवा ने परेशानी में और इजाफा किया है।
प्रदेश के अधिकतर शहरों में पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में एक से दो दौर की बारिश होने का अनुमान है। इससे मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी।
वहीं, राजधानी देहरादून में सुबह से मौसम खराब बना हुई है। यहां रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। बारिश के बाद दून में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने मिजाज बदला है। यहां हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। ठंड से लोग बेहाल हैं।
शीतकाल में भी बदरीनाथ में अनुमति से साधना कर रहे स्वामी अदृश्यानन्द महाराज ने बताया बदरीनाथ में 2 से 3 फिट बर्फ जम चुकी है । लगातार हिमपात जारी है । मौसम विभाग का मौसम को लेकर अनुमान सही साबित हुआ।
शनिवार सुबह से ही बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ, चोपता, रूपकुंड, नन्दादेवी, कामेट,नन्दाघुंघटी में इस बार के शीतकाल में पहली बार भारी हिमपात हुआ।रुद्रनाथ की पूरी पहाड़ी बर्फ से भर चुकी है तो रूपकुंड में भी हिमपात जारी है।