लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर की समीक्षा बैठक…बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को दी जानकारी…कोरोना वायरस के अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना की संख्या 11 हो चुकी है.. जिसमे 1 गाजियाबाद और 1 लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया गाजियाबाद के मरीज का दिल्ली में इलाज हो रहा है वही लखनऊ के मरीज का लखनऊ के KGMU में इलाज हो रहा है..आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने लोक भवन में समीक्षा बैठक की…बैठक में दोनों डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, मुख्य सचिव आरके तिवारी भी मौजूद रहे…
कोरोना वायरस चलते आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की…बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को बिरिफ किया मुख्यमंत्री ने कहा हमने डेढ़ महीने पहले से ही प्रदेश में एलर्ट जारी किया गया था… बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई थी 1 माह पहले ही हमने अलर्ट जारी कर दिया था…आवश्यक सतर्कता के लिए अडवाइजरी पहले ही जारी कर दी थी अस्पतालों में स्टाफ की ट्रेनिंग हो सके इसके लिए भी हमने काम किए … 4100 चिकित्सको को ट्रेन भी किया जा चुका है प्रत्येक जनपद में आइसोलेशन वार्ड बने हुए है…प्रदेश में अभी तक 3 स्थानो पर नमूने लेने की जगह थी…Brd मेडिकल कॉलेज , bhu के साथ 5 जगहों पर हम लैबोरेटरी तैयार करने की तैयारी चल रही है.. यूपी में 4100 डॉक्टर्स को प्रशिक्षित किया गया है 75 जिलों के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर 820 बेड रिजर्व किए गए है…निजी और सरकारी क्षेत्र के 24 मेडिकल कॉलेज में भी 448 बेड रिजर्व किए गए है…