कोरोना वैक्सीनेशन के दो पूर्वाभ्यास के बाद अब इसके मुख्य फेज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग व आंगनबाड़ी की टीमों की ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजित की गई।
शहर में अंतिम पूर्वाभ्यास के लिए 61 केंद्रों पर 170 वैक्सीनेशन प्वाइंट बनाए गए हैं। सभी केंद्रों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी एक निश्चित रूट चार्ट को फॉलो करेंगे।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अंतिम पूर्वाभ्यास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। सभी टीमें अपने केंद्रों पर तीस मिनट पहले पहुंचें। टीमों की यह अहम जिम्मेदारी होगी कि वह आम जनता को चरणबद्घ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से अवगत कराएं।
बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए पहले 2 और 5 जनवरी को पहले व दूसरे चरण का ड्राई रन हो जा चुका है। मकर संक्रांति से कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि वैक्सीनेशन से पहले 11 जनवरी को होने वाले तीसरे ड्राई रन को फाइनल मानते हुए सभी मानकों की सख्ती से निगरानी होगी ताकि कोई चूक न हो। पहले के मुकाबले इस बार बूथ ज्यादा होंगे।
तीन मरीजों की मौत, 106 संक्रमित मिले
राजधानी में शनिवार को कोरोना के 106 नए मरीज मिले हैं। 187 विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। इसी तरह तीन मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7773 लोगों के सैंपल लिए हैं। अलीगंज में 10, कैंट 10, गोमतीनगर 10, इंदिरानगर 12, चौक 10, रायबरेली रोड आदि इलाकों में मरीज मिले हैं।