कानपुर। वीएसीएल कम्पनी से घर खरीदने वाले लोग आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर है। वहीं दूसरी तरफ कम्पनी के ऊपर आरोप लगाने वाले क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि कम्पनी द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं को देने का वादा किया था, लेकिन क्षेत्रीय जनता को कोई भी मूलभूत सुविधाएं अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
कानपुर के बिधनू क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर में स्थित वीएसीएल सोसाइटी में निवास करने वालों लोगों ने कंपनी द्वारा दिए गए घरों में मूलभूत सुविधा न मिलने के कारण लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। विरोध प्रदर्शन में लोगों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम लोग यहाँ रह रहे हैं। वीएसीएल कम्पनी ने मूलभूत समस्याओं को देने का वादा किया था, लेकिन कम्पनी द्वारा सड़क, बिजली, पानी से सम्बंधित कोई भी सुविधाए नहीं दी गई हैं। सुविधाएं न मिलने के चलते रविवार को वीएसीएल कम्पनी सोसाइटी के लोगों ने कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी कर दी। नारेबाजी के दौरान लोगों ने बताया कि कई बार कम्पनी के प्रबंध निदेशक ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, इंद्रेश चौहान को सुविधाओं के बारे में कई बार बताया जा चुका है, लेकिन कम्पनी के एमडी दो वर्षों से जनता को टरका रहे हैं। क्षेत्रीय जनता में मौजूद लोगों में से कुसुमा पाठक, बबिता सिंह, उषा तिवारी, कल्पना अग्रवाल, राजा मिश्रा, मुकेश, विनोद, आलोक, अभय, अशोक बाजपेई, सुनील पांडे, शिवम सहित दर्जनों लोगों ने कम्पनी के खिलाफ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कम्पनी के खिलाफ पुतला भी फूंका और सुविधाएं मुहैया कराने की गुहार लगाई। कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय पार्षद मेनका सिंह सिंगर पहुंची। पार्षद मेनका सिंह सेंगर ने बताया कि क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार हमसे शिकायत की जा चुकी है। जनता की समस्याओं की शिकायत के लिए हम जनता के साथ खड़े हैं और उन्हें उनका हक दिलाकर ही रहेंगे।
जनता को सुविधाएं मुहैया कराने में कम्पनी प्रयास कर रही है- एमडी ब्रजेन्द्र सिंह चौहान
वीएसीएल कंपनी के एमडी बृजेंद्र सिंह चौहान से बात करने पर उन्होंने बताया कि कंपनी से संबंधित मिलने वाली सुविधाओं की फाइल लग चुकी है क्षेत्रीय जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जल्द ही प्रयास किया जा रहा है।