चेन्नई। मयंक अग्रवाल ने अपनी जानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में फिलहाल के लिए तो अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में भी शामिल कर लिए गए हैं। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें ये मौका सेलेक्टर्स ने दिया है। मयंक अग्रवाल का कहना है कि अगर आपका गेम प्लान साफ है तो किसी भी प्रारूप में स्विच करना आसान है।
मयंक अग्रवाल ने चहल टीवी पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल से कहा कि अगर मैं आगे भी इसी तरह से खेलता रहा तो मेरे लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि खाली बैठने की जगह मुझे क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। अगर बात माइंडसेट की आती है तो बेसिक किसी भी प्रारूप में वही रहता है। अगर आपका गेम प्लान साफ है और आप गेम को अच्छी तरह से समझते हैं तो किसी भी प्रारूप में स्विच करना आसान होता है।
मयंक अग्रवाल ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। डेब्यू के बाद से टेस्ट में रन बनाने के मामले में वो काफी निरंतर रहे हैं और इस साल के अंत तक वो टेस्ट प्रारूप में रन बनाने के मामले में बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं।
मयंक ने कहा कि मैं कोई भी या कहीं भी मैच खेलूं मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान दूं और टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाऊं। अगर में किसी मैच में रन बनाने में कामयाब नहीं रहता हूं तो मेरी कोशिश फील्डिंग में अच्छा योगदान देने की होती है। मयंक अग्रवाल ने भारत में अब तक खेले टेस्ट मैचों में दो दोहरा शतक और एक शतक लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं हर मैच और हरेक टूर्नामेंट जीतना चाहता हूं। अगर आप इस सोच के साथ आते हैं तो आपकी मानसिकता अच्छी होगी। हालांकि इस बात कि कोई गारंटी नहीं होती कि आपको सौ फीसदी परिणाम मिलेंगे, लेकिन अाप खुद को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देंगे।